यूपी के महाराजगंज में सड़क हादसा, पांच की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

0
18
महाराजगंज में सड़क हादसा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार की देर रात फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर करहिया के पास हाईवे पर एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस समय हुआ, जब बरातियों से भरी एक कार की एक ट्रक से सीधी भिड़न्त हो गई। हादसे में कार सवार और पांच बा​रातियों की मौत मौके पर ही हो गई।

हादसे में 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायल लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से एक बारात सोमवार देर रात को कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी और अभिषेक, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते में ही अभिषेक की भी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। तीन घायल हैं। इनकी हालत को देखते हुए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को हर संभव मदद दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, घायलों को समुचि​त इलाज मुहैया कराने को कहा है।