दिल्ली में लॉकडाउन के बीच राहत, चलेंगी मेट्रो, खुलेंगे मॉल, बाजार और ऑफिस

0
17
दिल्ली में लॉकडाउन

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हफ्ते दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर आगे भी कोरोना के केस में लगातार कमी हुई तो लॉकडाउन में और ढील दी जाएगी। लेकिन यदि केस में बढ़ोतरी हुई तो फिर से लॉकडाउन में सख्ती बरती जाएगी।

दिल्ली में सभी बाजार, मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स खुलेंगे। बाजार ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे, यानी किसी भी दुकान को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत होगी। दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकेंगे। मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब 1 प्रतिशत से भी कम है। स्थिति काफी नियंत्रण में है। इसलिए धीरे धीरे काफी कुछ खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई कॉमर्स के जरिये भी आपूर्ति जारी रहेगी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में निर्माण गतिविधियों को अनुमति दी थी। दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन की शुरुआत 19 अप्रैल को की गई थी।

लॉकडाउन में छूट के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तैयारी कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ 6 घंटे तक दो बैठकें की।

केजरीवाल ने कहा कि तीसरी लहर में 37,000 तक कोरोना की पीक मानकर हम तैयारियों में जुटे हैं। ये एक्सपर्ट्स से बात करके तय हुआ है। इससे ज़्यादा मामले आये तो उसको भी हैंडल करेंगे।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 523 नए मामले आए और 50 लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत रही।