अच्छी खबर! भारतीय वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ 617 कोविड-19 के प्रकारों को बेअसर करने में सक्षम

0
17
भारतीय वैक्सीन कौवैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज और मौत का रोज नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। ऐसे में हर किसी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगने का इंतजार है। इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है।

कोविड-19 से लड़ने के लिए विकसित किया गया भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) इस घातक वायरस के 617 प्रकारों को निष्प्रभावी करने में सक्षम पाया गया है।

व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एवं अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (White House Epidemiologist Dr. Anthony Fauci) ने मंगलवार को कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं को कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जहां हमें रोजाना नए आंकड़े मिल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन आंकड़ों में सबसे ताजा कोविड-19 मरीजों के खून के सीरम और जिन लोगों को भारत में इस्तेमाल होने वाला कोवैक्सीन टीका दिया गया है उनको शामिल किया गया है। यह 617 प्रकार के कोविड को बेअसर करने वाला पाया गया है।’

फाउची ने आगे कहा, ‘इसलिए, भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं उसके बावजूद टीकाकरण इसके खिलाफ बहुत-बहुत प्रतिकारक हो सकता है।’

बता दें कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (National Institute of Virology and Indian Council of Medical Research) के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन प्रयोग को तीन जनवरी को मंजूरी मिली थी।