जम्मू-कश्मीर में महबूबा के खिलाफ प्रदर्शन, जेल भेजने की मांग

0
14
महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मामले में पाकिस्तान को भी बातचीत में शामिल करने के लिए महबूबा मुफ्ती के प्रस्ताव पर जम्मू में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को जम्मू में डोगरा फ्रंट संगठन से जुड़े लोगों ने सड़कों पर तिरंगे के साथ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस बयान के लिए महबूबा को जेल के अंदर डाला जाना चाहिए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह आंदोलन महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को भी पार्टी बताया था। उन्हें इस बयान के लिए जेल भेजा जाना चाहिए।

बता दें कि महबूबा ने यह बयान मंगलवार को दिया था। वहीं दूसरी तरफ आज महबूबा दिल्ली पहुंच चुकी हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में वो हिस्सा लेंगी। उनके साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता भी हिस्सा लेंगे।

जम्मू – कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 और 35ए को हटा दिया गया था। इसके बाद राज्य का पुनर्गठन करके दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनाया गया था।