पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, पीएम मोदी के साथ आज होनी है सर्वदलीय बैठक

0
21
सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजनेता दिल्ली पहुंचने लगे हैं। घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा से लेकर श्रीनगर तक सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज 3 तीन से सर्वदलीय बैठक होनी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री आवास में सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। हालांकि बैठक में किस बात पर चर्चा होने की उम्मीद है इसको लेकर सिर्फ अटकलों का दौर जारी है।

वहीं प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद दिल्ली पहुंच गए हैं।

बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि बैठक से पहले आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। श्रीनगर के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में भी पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किये गए हैं।

कौन-कौन होंगे बैठक में शामिल

गुरुवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के साथ जम्मू-कश्मीर के कुल 14 नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक को दोपहर 3 बजे शुरू किया जाएगा और इसके करीब 3 घंटे तक चलने की उम्मीद है।

क्या होगा एजेंडा

बैठक में मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात, विधानसभा चुनाव कराने की संभावित स्थिति, राज्य के पुनर्गठन, परिसिमन निर्धारण, पूर्ण राज्य के रूप में जम्मू-कश्मीर की दर्जा बहाली समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।