कोरोना वैक्सीनेशन: पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

0
28
कोरोना वैक्सीन की डोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी एम्स में ही लगवाई थी।

पीएम ने लगवाई देसी कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने 1 मार्च को कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत में ही वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने 1 मार्च को सुबह ही एम्स पहुंचकर टीका लगवा लिया था।

एम्स में भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बायोटेक के संयुक्त प्रयासों से विकसित कोविड वैक्सीन कोवैक्स (Covax) की डोज दी जा रही है। पीएम मोदी को आज कोवैक्स की दूसरी खुराक भी मिल गई है।

अनुसंधान में पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज एक निश्चित अंतराल पर लगवाने से इंसान के अंदर वायरस (Coronavirus) के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) उचित स्तर पर पहुंच जाती है।

नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को किसी एक ही ब्रैंड की वैक्सीन की ही दूसरी डोज लेनी होती है। ऐसा नहीं हो सकता है कि पहली डोज किसी एक ब्रैंड की जबकि दूसरी डोज अन्य ब्रैंड की ली जाए।

पीएम मोदी ने इसी नियम का पालन करते हुए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। पीएम मोदी ने दोनों ही बार कोवैक्स का टीका लगवाया है।