नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के नेताओं के साथ एक अहम बैठक कर सकते हैं। बैठक में प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। यह बैठक कई मायनों में कश्मीरी नेताओं और केंद्र सरकार के लिए खास हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक 24 जून को बुलाई गई है। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पैदा हुए गतिरोध को मिटाने के लिए केंद्र की ओर से पहली बार ऐसी पहल की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
24 जून को निर्धारित बैठक में महबूबा के शामिल होने का अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैंने अभी फैसला नहीं किया है। मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा करके इस बारे में अंतिम फैसला लूंगी।
वहीं इस मामले में जेकेएपी अध्यक्ष बुखारी ने कहा कि मैं इस पहल का स्वागत करता हूं। जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र और राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संवाद ही एकमात्र तरीका है। देर आये दुरुस्त आये क्योंकि हमारी सभी समस्याओं का समाधान नई दिल्ली के ही पास है।