शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मनाया जा रहा है। हर कोई इसे अपनी तरह से यादगार बनाना चाहता है। बता दें कि पीएम मोदी भारत में एकमात्र नेता हैं जो पिछले 20 सालों से कभी राज्य तो कभी केंद्र में बिना सत्ता गंवाएं शीर्ष पद पर विराजमान हैं।
आइए जानते हैं पीएम मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य
2001 के बाद से अबतक पूरे 20 साल हो चुके हैं जब पीएम मोदी ने पद पर रहते हुए ही अपना बर्थडे मनाया है। 2001 से 2014 तक वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 2014 में वह देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए।
अगर केवल प्रधानमंत्री पद की बात करें तो जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के बाद वह लंबे समय तक किसी चुनी हुई सरकार के मुखिया रहने वाले चौथे पीएम हैं। पीएम मोदी अगर 2031 तक देश में पीएम रहते हैं तो वे पूर्व पीएम नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी पार्टी के सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं। उन्होंने कई बार राज्य और देशस्तर के चुनाव में जीत दिलाई है। 2014 में भाजपा 1984 के बाद देश की पहली पार्टी बनी जिसने अपने दम पर लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया।
2019 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और देश में की सबसे बड़ी पार्टी बनी। 2019 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें मिली थीं। साल 2014 के बाद से भाजपा के सभी चुनाव में पीएम मोदी ही पार्टी का चेहरा रहे हैं और पार्टी ने कई बार जीत दर्ज की है।
प्रधानमंत्री मोदी की जनता के बीच जबरदस्त लोकप्रियता है। मॉर्निंग कंसल्ट के एक हालिया सर्वे के मुताबिक दुनिया के 13 शीर्ष नेताओं में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है। टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिलाकर उनके कुल 177 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
पीएम मोदी दुनिया के सक्रिय राजनेताओं में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 60 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो कि दुनिया में किसी राजनेता के सबसे ज्यादा हैं। ऐसी शख्सियत की आज जन्मदिन है और देश पूरे जोश के साथ यह दिन मना रहा है।