ब्रिटिश शो ‘लूथर’ के रीमेक में काम करेंगे अजय देवगन!

0
24
ब्रिटिश शो लूथर

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ब्रिटिश शो ‘लूथर’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि अजय देवगन ब्रिटिश शो ‘लूथर’ के रीमेक में काम करने वाले हैं।

कहा जा रहा है कि ‘लूथर’ के रीमेक को वेब सीरीज में तब्दील किया जाएगा। ‘लूथर’ के रीमेक के जरिए अजय देवगन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। अगले हफ्ते तक मेकर्स इस वेब सीरीज की घोषणा कर देंगे, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।

बता दें कि ‘लूथर’ एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ब्रिटिश शो है, जिसमें इद्रिस एल्बा ने मुख्य किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज को बीबीसी इंडिया और एपलॉज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेंगे। शूटिंग खत्म होने के बाद इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।