सुशील पहलवान ने कहा, सोचा नहीं था चोट से मर जाएगा, रेलवे जेएजी पद से किया निलंबित

0
14
सुशील पहलवान गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक (जेएजी) पद से निलंबित कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मामले में जांच चल रही है। सुशील को 23 मई को 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था।

बयान के अनुसार, ऐसे में सुशील कुमार को (डी एंड ए) नियम, 1968 के नियम 5 (2) के अनुसार हिरासत की तारीख यानी 23 मई से निलंबित माना जाता है और यह निलंबन अगले आदेश तक मान्य होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में सुशील कुमार और अजय को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था। दोनों पर क्रमश: एक लाख और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

9 दिनों में बदले 19 ठिकाने

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद फरार हुए ओलंपियन पहलवान सुशील ने 19 दिनों की फरारी में 19 ठिकाने बदले। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। दिल्ली से फरार होने के बाद सुशील यूपी होते हुए सीधे उत्तराखंड गया, जहां से वह हरियाणा, पंजाब, फिर हरियाणा और आखिर में वापस दिल्ली आया।

पुलिस के अनुसार, हरिद्वार, ऋषिकेश में आश्रम सहित तीन जगहों पर सुशील थोड़ी-थोड़ी देर तक रहा था। जबकि, दिल्ली में ही उसने चार बार ठिकाने बदले। बहादुरगढ़ में भी वह तीन अलग-अलग जगहों पर रहा। इसके बाद झज्जर में भी वह दो जगहों पर रुका। फिर आरोपी चंडीगढ़ गया, जहां उसने दो जगह ठिकाने बनाए। फिर वह बठिंडा में आकर ठहरा।

आरोपी का बयान – सोचा नहीं था चोट से मर जाएगा

सागर हत्याकांड में प्रिंस के फोन से मिले मारपीट के वीडियो को लेकर सुशील से पूछताछ की गई। पुलिस को सुशील ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट की घटना के बाद वह सो गया था। उसे यकीन नहीं था कि मारपीट में सागर को इतनी चोट लग जाएगी कि उसकी मौत हो जाएगी। सागर को तो डराने-धमकाने के लिए मारा-पीटा गया था।