शिवराज मंत्रिमंडल का फैसला, मध्यप्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया के लिए बनेगी मंत्रियों की समिति

0
16
A committee of ministers will be formed for the unlock process in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में 30 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा जाएगी। इसके लिए मंत्रियों की एक समिति बनेगी, जिसमें पांच मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन में और तेजी लायी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ये अहम फैसले लिये गये।

बैठक में तय किया गया है कि मध्य प्रदेश के गांवों में कोरोना की स्थिति पर विशेष बैठकें की जाएंगी। गांवों में लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। सीएम शिवराज ने बताया कि आज हम अनलॉक की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली मंत्रियों की टीम बनाएंगे। यह टीम वैज्ञानिकों से संपर्क कर यह तय करेगी कि लॉकडाउन को किस प्रकार खोलेंगे।

उन्होंने कहा कि कई जगह वैक्सीन का विरोध है, इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए टीकाकरण अभियान समिति बनाई जाएगी। अस्पताल प्रबंधन एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु समिति, ऑक्सीजन सहित अत्यंत आवश्यक वस्तुओं का आँकलन करने हेतु ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता समिति और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार जागरुकता समिति बनाई जाएगी। पाँचों समितियों में हमारे मंत्री शामिल रहेंगे।

सीएम ने कहा कि सरकार के साथ जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा, हम कोविड-19 को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। इसलिए निचले स्तर तक की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनलॉक की प्रक्रिया निर्धारित करने में शामिल रहें। सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में एक-एक दिन जाएँ और ब्लॉक स्तर पर कंसंट्रेट करें। हर गाँव और वॉर्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हो और वो तय करें कि हमें अनलॉक कैसे करना है। इससे जनता पूरी तरह से इन्वॉल्व हो जाएगी और कोविड19 के अनुरूप व्यवहार भी जनता अपने आप करेगी।