दिल्ली में लगेगा नाइट कर्फ्यू? सीएम केजरीवाल ने क्या कहा लॉकडाउन को लेकर

0
22
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते Corona case को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस संबंध में सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच मीटिंग हुई। मीटिंग में सख्ती बरतने और वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता पर चल सकते हैं।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा लोग पांच दिन काम करें और वीकेंड में अपने घरों में ही रहें। बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। शादियों में मेहमान के शामिल होने पर पाबंदी नहीं है लेकिन मेहमानों को शादी में शामिल होने के लिए ई-पास लेना होगा।

दिल्ली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 705162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।