टीकाकरण को लेकर पीएम की घोषणा पर ममता ने कहा : हमारी मांगे पूरी हुई

0
18
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

कोलकाता। देश भर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 21 जून से मुफ्त टीकाकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माननी पड़ी है। सोमवार रात सीएम ने दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आखिरकार चार महीने बाद प्रधानमंत्री ने उनकी मांगो को पूरा किया है।

ममता ने लिखा कि इस साल फरवरी में ही मैंने पत्र लिखा था और अब मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई है। दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री द्वारा देरी से लिए गए इस फैसले की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब उम्मीद है कि सुनियोजित तरीके से टीकाकरण पूरा किया जाएगा।

बता दें कि सोमवार को शाम 5 बजे पीएम मोदी ने जनता के नाम संबोधन में घोषणा की थी कि केंद्र सरकार अब 75 फीसदी वैक्सीन खुद खरीदेगी और राज्य सरकारों को देगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि जिस भी राज्य को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी उन्हें कुछ दिन पहले ही बता दिया जाएगा कि उन्हें कितनी वैक्सीन मिलने वाली है।

इसके साथ-साथ मोदी सरकार ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए इस साल दीवाली तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी देश के वैज्ञानिकों ने अपना खुद का मेड इन इंडिया वैक्सीन बेहद ही कम समय में बनाकर दुनिया के सामने एक संदेश दिया है। जो दुनिया पहले तक कहती थी कि भारत इस महामारी से कैसे निपट पाएगा, अब वे खुद भारतीय वैक्सीन और भारतीय प्रोद्योगिकी का लाभ लेना चाहते हैं।