बिहार के सुपौल ने दिलाई दिल्ली के बुराड़ी कांड की याद, परिवार के 5 सदस्यों ने लगाया मौत को गले

0
161
सुपौल में आत्महत्या

पटना। वर्ष 2018 में दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई थी। दिल्ली के बुरारी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इस बात को याद करके आज भी लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही दुखद घटना बिहार के सुपौल में शनिवार को देखने को मिली।

बिहार के सुपौल जिला में एक ही परिवार के पांच लोगों ने मौत को गले लगा लिया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मिश्रीलाल साह के घर में झांका तो परिवार के सभी पांच सदस्य फांसी के फंदे पर झूलते मिले।

मौत को गले लगाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों ने नए कपड़े पहने थे और अच्छा खाना खाया था। घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत गद्दी गांव का है। घर के अंदर पांच लोगों मिश्रीराल साह (52), पत्नी रेणु देवी (44), बेटी रोशन कुमारी (15), बेटा ललन कुमार (14), बेटी फुल कुमारी (8) के शव फंदे से लटका हुआ मिला।

पड़ोसियों ने बताया कि घर पिछले कुछ दिनों से बंद था। घर के सदस्‍य किसी को बाहर नहीं दिखे थे, जब आसपास के लोगों को बदबू महसूस हुई तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो एक साथ पांच लोग फांसी पर लटके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फांसी पर लटके सभी ने नए कपड़े पहन रखे थे।

सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मिश्रीलाल साह के पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक रूप से शाह का परिवार अपने भाइयों एवं समस्त ग्रामीणों से संपर्क नहीं रखता था। साह का परिवार आर्थिक रूप से भी संपन्न नहीं था।

कुछ दिन पहले ही मिश्रीलाल साह की एक बेटी ने भागकर शादी कर ली थी, जिसके बाद परिवार अंतर्मुखी हो गया था। हालांकि पड़ोसियों का ये भी कहना है कि साह का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, ऐसे में मौत का कारण ये भी हो सकता है।