RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, कहा- अंखड भारत का सपना होगा पूरा, पाकिस्तान के टुकड़े होंगे

0
15
इंद्रेश कुमार

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अखंड भारत का सपना पूरा होगा। अंदरुनी लड़ाई से जूझ रहे पाकिस्तान के कई टुकड़े होंगे। आखिरकार सभी का विलय भारत में होगा। इंद्रेश कुमार तुर्कमान गेट के सामने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

एमआरएम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुईं। इंद्रेश कुमार ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण और महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हमारी अगली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। इसलिए जरूरी है कि अधिक संख्या में पेड़ों को लगाने के साथ जल की भी बचत करें।

उन्होंने भीड़ द्वारा हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसा चाहे इंसानों के साथ हो या पशुओं के साथ, नाजायज है। इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। चिंता की बात है कि देश में एक बड़े वर्ग द्वारा गाय के साथ हिंसा हो रही है। इसे पूरी तरह से रोका जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है। ऐसे में वहां से लोगों का भारी संख्या में पलायन हो रहा है। लोग अफगानिस्तान को छोड़कर के अन्य देशों की शरण लेने को मजबूर हैं।