भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए तैयार – पीएम मोदी

0
269
भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए तैयार - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट के मार्च पास्ट का भी निरीक्षण किया। एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी एनसीसी युवा साथियों के बीच रहने से सुखद अनुभव मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा। आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना आपके साथ रहनी चाहिए।’

पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने आस-पास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करेंगे तो भारत का समाज और देश मजबूत होगा। शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां भी बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC कैडेट्स नजर आते हैं। जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी NCC कैडेट दिखते हैं।

वीर बेटियां हर मोर्चे पर समर्थ

एनसीसी कैडेट में महिलाओं की भूमिका पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं। भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं। आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं। मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं।’

नक्सलवाद अब सिमट गया है

पीएम मोदी ने इस मौके पर देश में नक्सलवाद की समस्या पर अपनी बात रखते हुए कहा कि नीय नागरिकों का कर्तव्य भाव और सुरक्षाबलों का शौर्य साथ आया तो नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हुई। अब देश के कुछ जिलों में ही नक्सलवाद सिमट के रह गया है।