पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की चिंतन बैठक संपन्न

0
34
मनसुख मंडाविया
मनसुख मंडाविया

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की गुजरात के कच्‍छ में आयोजित ‘चिंतन बैठक आज संपन्‍न हुई। इस अवसर पर श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ‘हमारा बड़ा लक्ष्‍य भारत के सामुद्रिक गर्व को फिर से प्राप्‍त करना है।

उन्होंने कहा कि इस चिंतन बैठक के साथ, मैरीटाइम इंडिया विजन-2030 को अंतिम रूप दे दिया गया है और शीघ्र ही कार्यान्‍वयन के लिए तैयार है।’ मनसुख मंडाविया बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की तीन दिवसीय ‘चिंतन बैठक’ के बाद बोल रहे थे।

चिंतन बैठक एक व्‍यापक विचार मंथन सत्र है जिसकी अध्‍यक्षता बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा किया गया और सभी प्रमुख बंदरगाहों के अध्‍यक्षों तथा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसका आयोजन गुजरात के कच्‍छ के टैंट सिटी- धोरडो में 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2021 तक किया गया।