क्या है ब्लैक फंगस, कैसे करें इसकी पहचान और इलाज?

भारत में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस के लक्षण कई लोगों में देखे गए। जिसके बाद कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया था।

0
90
ब्लैक फंगस के लक्षण

भारत में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस के लक्षण कई लोगों में देखे गए। जिसके बाद कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया था। देश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज मिल पिछले साल मिल रहे थे। इसमें सबसे अधिक ब्लैक फंगस के केस गुजरात में सामने आए थे।

हाल के दिनों में कोरोना के नई वेरिएंट में दुनिया में लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए ऐसे समय में सावधानी ही सबसे बेहतर उपाय है इन महामारियों और भविष्य के महामारियों से बचने का।

ब्लैक फंगस के लक्षण

कैसे पता लगाएं कि ब्लैक फंगस हो गया है

– नाक से खून आना या फिर काला सा कुछ पदार्थ निकलना।
– नाक बंद होना, सिर दर्द होना या फिर आंखों में जलन और दर्द होना।
– आंखों के आसपास सूजन होना। डबल विजन, आंखें लाल होना, दृष्टि कमजोर होना।
– आंखें बंद करने में परेशानी होना, आंखें खोलने में दिक्कत होना।
– दांतों में दर्द हो, चबाने में कष्ट हो या फिर उल्टी और खांसने में खून आए।

यह भी पढ़ें- हल्दी दूध के सेवन से होने वाले नुकसान, किन लोगों को हल्दी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए?

ब्लैक फंगस का शिकार होने पर क्या करें

– तुरंत किसी नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ से सलाह लें। इसके अलावा किसी असामान्य बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर से बात करें।
– नियमित इलाज कराएं और उसका फॉलोअप लें। डायबिटीज के मरीज हैं तो फिर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का प्रयास करें और उसकी मॉनिटरिंग करते रहें।
– किसी अन्य गंभीर बीमारी के भी शिकार हैं तो लगातार दवा लें और डॉक्टर के संपर्क में रहें।
– स्टेरॉयड की कोई दवा खुद से न लें। ऐसी दवा लेना भारी पड़ सकता है।

नोट- ब्लैक फंगस के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। खबरों के लिए तहकीकात इंडिया के होमपेज पर जाएं।