कोलकाता। गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने कोलकाता में भारत सेवाश्रम संघ में पूजा करके अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। वे गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम का भी दौरा करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 11 फरवरी को भी बंगाल के दौरे पर आए थे। उस दौरान उन्होंने ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित किया था। रैली में उन्होंने कहा था कि हम नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लेकर आए, लेकिन बीच में कोरोना आ गया।
उन्होंने कहा था कि जब देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा और जैसे ही देश को कोरोना से मुक्ति मिलेगी, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
पश्चिम बंगाल में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अमित शाह की रैली के बाद 22 फरवरी को भी पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा में आ सकते हैं दिनेश त्रिवेदी
हाल ही में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी अमित शाह की मौजूदगी में BJP जॉइन कर सकते हैं। त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान खुद के इस्तीफे का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। एक समय पर दिनेश त्रिवेदी ममता बनर्जी के काफी करीबी थे।