नई दिल्ली। सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मजदूर थे और जिले के अभोदा, करहला और रावेर के रहने वाले थे।
पुलिस ने कहा कि राजाओन गांव के एक मंदिर के पास आधी रात को पपीते से लदे ट्रक के पलटने से सभी की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक ट्रक पर ही सवार थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे के शिकार हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
घटना में मारे गए लोगों की पहचान शिख हुसैन शिख (30), सरफराज कसम तंडवी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तड़वई (20), संदीप युवराज भरराव (27) अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग़ (3), संगीता अशोक बाग़ (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में भी रविवार सुबह बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा कुर्नूल से 25 किलोमीटर दूर वेलदुरी मंडल के मदारपुर गांव के पास सुबह साढ़े 3 से 4 बजे के आसपास हुआ था। मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।