अधीर रंजन पर गिर सकती है गाज, हटाए जा सकते हैं लोकसभा में कांग्रेस नेता पद से

0
18
अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली। कांग्रेस जल्द ही लोकसभा में अपने नेता अधीर रंजन चौधरी को लीडर के पद से हटा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस मानसून सेशन से पहले अधीर रंजन को हटाकर तृणमूल के साथ मिलकर सदन में बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।

हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस पोस्ट के दावेदार नहीं हैं। बंगाल चुनाव के दौरान बहरामपुर से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कैंपेनिंग में हिस्सा लिया था और वे बंगाल कांग्रेस के चीफ भी हैं।

बंगाल चुनाव के बाद की थी लीडर्स की आलोचना

कांग्रेस लीडरशिप को बदलाव के लिए चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं की आलोचना करने वालों में भी सबसे बड़ा चेहरा अधीर रंजन चौधरी ही थे। बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पार्टी अब नेताओं के सोशल मीडिया के ककून में घिरे रहने को सह नहीं सकती। अब उन्हें सड़क पर उतरना होगा। जैसा कि सोनिया जी ने कहा कि कोविड के पीड़ितों की बढ़-चढ़कर मदद करनी होगी।

अधीर रंजन की जगह कौन लेगा?

अगर कांग्रेस लोकसभा में पार्टी के लीडर पद से अधीर रंजन को हटाती है तो सबसे बड़ा सवाल है कि इस जगह पर फिर कौन आएगा? रिपोर्ट्स की मानें तो रुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर, आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी के नाम दौड़ में सबसे आगे है।