पंजाब में कांग्रेस के अंदर हुआ सुलह! प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे सिद्धू, कैप्टन बने रहेंगे सीएम

0
16
नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली। कांग्रेस के पंजाब इकाई में लंबे समय से चली आ रही खींचतान आखिरकार खत्म हो गया। कांग्रेस के नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को तैयार हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह का फॉर्मूला तैयार हो गया है। नए फॉर्मूले के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अब नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हरीश रावत ने बताया कि फॉर्मुला के मुताबिक, दो प्रदेश कार्यकारी भी बनाए जा सकते हैं। इनमें से एक हिंदू सवर्ण समुदाय से होगा और एक दलित समुदाय से बनाने की तैयारी है।

खबर के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर और सिद्धू ने यह माना है कि उनका साथ रहना जरूरी है। पंजाब में अब कोई शिकवा नहीं है। हाल में सिद्धू की ओर से किए गए ट्वीट्स को लेकर हरीश रावत ने कहा कि उनका अंदाज-ए-बयां ही कुछ ऐसा है कि तारीफ भी आलोचना लगती है। इसे तो नहीं बदला जा सकता।