शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 17 मई से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

0
47
केदारनाथ के कपाट

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर घोषणा कर दी गई। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में तिथि की घोषणा की गई।

इस वर्ष भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 17 मई को ब्रह्म बेला पर प्रातः 5 बजे मेष लगन में खोल दिये जाएंगे। जबकि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 14 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से हिमालय के लिए रवाना होगी।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में रावल भीमाशंकर लिंग, देव स्थानम् बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में घोषित तिथि के अनुसार 13 मई को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में केदारपुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की पूजा विधि-विधान व पौराणिक परम्पराओं के अनुसार सम्पन्न की जायेगी।

14 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली श्रद्धालु की जयकारों, आर्मी की बैण्ड धुनों के साथ ऊखीमठ से हिमालय के लिए रवाना होगी।

15 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली फाटा से प्रस्थान पर शेरसी, बडासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग यात्रा पडावों से होते हुये रात्रि प्रवास के लिए गौरी माता मन्दिर गौरीकुण्ड पहुंचेगी।

16 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गौरीकुण्ड से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पडावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए केदारनाथ धाम पहुंचकर भण्डार गृह मे विराजमान होगी।

17 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बह्म बेला पर 5 बजे मेघ लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।