लोकसभा में रवनीत बिट्टू को मिली पार्टी की जिम्मेदारी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दी जानकारी

0
32
रवनीत बिट्टू

नई दिल्ली। कांग्रेस सासंद रवनीट बिट्टू अब लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे। कांग्रेस पार्टी ने बिट्टू को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस बात की जानकारी लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बातचीत के बाद दी।

बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और उप नेता गौरव गोगोई के अपने-अपने राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त है, जिस कारण वो सदन में ज्यादा उपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसीलिए कांग्रेस ने सदन में पार्टी का मत रखने के लिए रवनीत बिट्टू को जिम्मेदारी दी है।

अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव की वजह से सदन की कार्यवाही में शामिल हो पाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसी वजह से पार्टी ने संसद में अपनी बात रखने को लिए रवनीट बिट्टू को चुना है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी द्वारा लिया गया एक अच्छा कदम है।

बता दें कि बिट्टू ने कृषि कानून, किसान आंदोलन तथा महंगाई के मुद्दे पर सदन में काफी मुद्दे उठाये हैं।