रामपुर से बरेली जेल गई शबनम, जेल अधीक्षक ने बताई शिफ्ट करने की वजह

0
35
शबनम

लखनऊ। माता-पिता समेत परिवार के 7 लोगों की हत्या की खूनी दास्तां लिखने वाली यूपी के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी नरसंहार की खलनायिका शबनम को बरेली जेल भेज दिया गया है। बता दें कि शबनम जुलाई 2019 से रामपुर की जेल में बंद थी।

हाल ही में शबनम का फोटो वायरल हुआ था। इस मामले के बाद जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। शबनम के साथ ही आजीवन कारावास की सजा भोग रही आरती शर्मा को भी बरेली भेज दिया गया है।

जेल अधीक्षक का कहना है कि शबनम और आरती शर्मा को सुरक्षा कारणों से बरेली जेल शिफ्ट किया गया है। शबनम की कुछ दिन पहले एक अन्य महिला बंदी रक्षक के साथ हंसते हुए वायरल हुई फोटो रामपुर जिला कारागार की ही थी। डीएम के स्तर से कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हो जाने के बाद शबनम और फोटो में साथ मौजूद महिला बंदी को बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि अपने माता-पिता समेत परिवार के सात लोगों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा पाने वाली शबनम  का डेथ वारंट 23 फरवरी को जारी नहीं हो सका था। राज्यपाल को पुन: विचारण दया याचिका भेजे जाने के कारण डेथ वारंट जारी होने की प्रक्रिया रुक गई थी।