बड़ी राहत : अगले सप्ताह से स्पुतनिक वैक्सीन उपलब्ध होगी – स्वास्थ्य मंत्रालय

0
19
स्पुतनिक वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है। अब एक मई से 18 से 44 साल के बीच के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। टीकाकरण की स्थिति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ, वीके पॉल ने कहा कि भारत में कोविड वैक्सीन की लगभग 18 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में अब भारत तीसरे स्थान पर है। इसके बाद आपूर्ति भी आगे बढ़ेगी। इसका उत्पादन जुलाई में शुरू होगा और अनुमान है कि उस अवधि में 15.6 करोड़ खुराक का निर्माण किया जाएगा।

डॉ पॉल ने कहा कि भारत में स्पुतनिक v वैक्सीन आ गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमें उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होगी। हमें उम्मीद है कि वहां (रूस) से सीमित आपूर्ति की बिक्री अगले सप्ताह शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि हम उन कंपनियों को खुला निमंत्रण देते हैं, जो ऐसा करना चाहती हैं। जो कंपनियां कोवाक्सिन का निर्माण करना चाहती हैं, उन्हें मिलकर करना चाहिए। सरकार सहायता करेगी ताकि क्षमता बढ़े।

डॉ पॉल ने कहा है कि लोगों का कहना है कि कोवैक्सिन का निर्माण को अन्य कंपनियों को दिया जाना चाहिए। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि जब हमने उनके साथ इस पर चर्चा की थी, कोवैक्सिन निर्माण कंपनी (भारत बायोटेक) ने इसका स्वागत किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक 83.26 फीसद मामले ठीक हुए हैं। देश में करीब 37.1 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.3 फीसद थी, जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है। देश में 24 राज्य शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 15 फीसद से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।