फेसबुक के डाउन होने से जुकरबर्ग को लगा 8700 करोड़ रुपए का झटका, अरबपतियों की लिस्ट में नीचे आए

0
16

सोमवार रात को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप 6 घंटे तक बाधित रहा। फेसबुक के डाउन होने से इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को प्रति घंटे 8700 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि फेसबुक के डाउन होने से मार्क जुकरबर्ग को 6 घंटे में करीब 52,217 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

बता दें कि इस सोमवार को रात 10:00 बजे फेसबुक सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जो फेसबुक के स्वामित्व से जुड़े हुए हैं, डाउन हो गए। जिसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सर्विस घंटों बंद रहा। फेसबुक की सर्विस बंद रहने से यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इस घटना के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि फेसबुक के शेयरों में पहुंच फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर के मुताबिक, फेसबुक डाउन होने की वजह से मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ घटकर 120.9 अरब डालर रह गया। इसके बाद मार्क जुकरबर्ग बिल गेट्स के नीचे पांचवें पायदान पर पहुंच गए। मार्क जुकरबर्ग के नेटवर्थ में 13 सितंबर से लेकर अब तक 19 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

फेसबुक का सर्वर डाउन होने की वजह से फेसबुक के स्वामित्व वाली सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स और व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस ने काम करना बंद कर दिया। भारतीय समयानुसार फेसबुक का सर्वर सोमवार रात 10:00 बजे डाउन हुआ। जिसके बाद इसे सुबह 4:00 बजे तक ठीक किया जा सका। सुबह 4:00 बजे फेसबुक ने धीरे धीरे काम करना शुरू कर दिया।