नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिनों दिन कोरोना के नए केस में कमी देखने को मिल रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गये बुलेटिन के आधार पर बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के कारण 182 लोगों की मृत्यु हुई है। जोकि बीते कई दिनों में सबसे कम है।
वहीं कोरोना के लगातार कम होते आकंड़ों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खासे उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। आज तो 3.58 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2200 केस आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन इसका मतलब ये न समझा जाए कि कोरोना का खतरा टल गया है।
वहीं दिल्ली में कोरोना का खतरा भले कुछ कम हुआ है लेकिन वैक्सीन की कमी का मामला गंभीर होता जा रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली में युवाओं के कोटे की वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण केंद्र बंद करने की बात कही है।
उसके साथ उन्होंने अपनी चिठ्ठी में उन चार सुझावों को भी लिखा है जो वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए उनकी तरफ से केंद्र सरकार को दिए गए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 14 लाख 15 हजार 219 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 13 लाख 60 हजार 898 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 23,013 मरीजों की जान चली गई। दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.58 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,308 है।