दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- सबकुछ ठीक रहा तब करेंगे अनलॉक

0
19
Lockdown increased again in Delhi, Kejriwal said - will unlock when everything is fine

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। इसके बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। दिल्ली में अब लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक जारी रहेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्लीवासियों की राय के अनुसार लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन अगले सोमवार (31 मई) सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा और इसमें पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 1600 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर केवल 2.5 फीसदी रही, जो एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटता रहा तो 31 मई से लॉकडाउन में राहत दी जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि जब पूरे देश मे दूसरी लहर आई थी तो देश में सबसे पहले दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था। एक महीने में दिल्ली के लोगों के अनुशासन की वजह से कोरोना कमजोर हो रहा है। सभी ने मिलकर सारी समस्याओं को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर और नर्स ने 24 घंटे काम किया है। कई डॉक्टर शहीद हो गए। हम उनके कर्जदार हैं। हमारी कोशिश है कि उन शहीदों को सम्मानजनक 1 करोड़ राशि दी जाए और हम दे रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वैक्सीन की समस्या भी जल्दी दूर होंगी। हम वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है जल्द से जल्द दिल्लीवासियों को वैक्सीन लग सके। सीएम ने कहा कि तीसरी वेव अगर आती है तो दिल्ली सरकार उसकी भी तैयारी कर रही है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू है।