शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एम्स में भर्ती, पोस्ट कोविड की समस्या से तबीयत बिगड़ी

0
22
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

नई दिल्ली। देश में जल्द ही 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार निर्णय लेने वाली है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल को एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि वे 21 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उनकी रिपोर्ट 5 मई को निगेटिव आई थी।

केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आज ही फैसला आना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद अब एग्जाम पर फैसला टल सकता है। हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद 9 मई को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों की टीम का आभार भी व्यक्त किया था।

कोरोना से ठीक होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एम्स दिल्ली में अपने इलाज के पश्चात सकुशल घर वापसी पर एम्स की कोविड चिकित्सक टीम को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और विनम्रतापूर्वक आभार।’