कोरोना का नया स्ट्रेन देश के 18 राज्यों में पहुंचा, सरकार अलर्ट

0
44
भारत में कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना का नया स्ट्रेन देश के 18 राज्यों में फैल चुका है। ये यूके, साउथ अफ्रीका, और ब्राजील से आए हैं। देश में अबतक इसके 194 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी 18 राज्यों की निगरानी शुरू कर दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 194 लोगों में से 187 लोगों में यूके का वैरिएंट मिला है। 6 साउथ अफ्रीकन और एक ब्राजीलियन स्ट्रेन है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को इंटरनेशनल पैसेंजर्स की मॉनिटरिंग बढ़ाने को भी कहा है। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं।

1 मार्च से आम लोगों को लगेगी वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 45 साल से ऊपर बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

सरकारी केंद्रों में वैक्सीनेशन मुफ्त होगा लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए पैसे देने होंगे। देश में अबतक 1.30 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।

पिछले 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में 16, 562 नए मरीज सामने आए। 12 हजार 203 लोग रिकवर हुए और 118 की मौत हो गई। देश में अबतक 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।