कोरोना की लंबी छुट्टी के बाद गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल

0
22
आज से खुलेंगे स्कूल

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर होने के बाद राज्यों ने अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोलना प्रारंभ कर दिया है। बिहार, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि अभी भी कई राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

गुजरात, मध्‍य प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों ने 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 50 फीसद उपस्थिति के साथ स्‍कूल खोलने का फैसला लिया है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। स्कूलों में विद्यार्थियों को भेजने के लिए अभिभावकों को लिखित सहमति देना होगी।

इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूल 26 जुलाई से खुल जाएंगे। 50 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ स्कूल हफ्ते में दो दिन लगेंगे। कक्षा 12वीं के लिए सोमवार एवं गुरुवार और कक्षा 11वीं के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन तय किया जा सकता है। साथ ही आनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा।

ओडिशा

ओडिशा में आज से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि, छात्रों से अपने माता-पिता की सहमति लेने के लिए कहा है। यहां भी ऑनलाइन शिक्षा जा रहेगा।

पंजाब

पंजाब में 26 जुलाई से कक्षा 10, 11 और 12 के स्‍कूल खुल गए हैं। हालांकि सिर्फ उन्‍हीं टीचर्स और स्‍टाफ को स्‍कूल में एंट्री मिलेगी जो पूरी तरह वैक्‍सीनेट हो चुके होंगे।

गुजरात

गुजरात में कक्षा 12 के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान पहले ही खोले जा चुके हैं। 26 जुलाई से कक्षा 9-11 की कक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। सभी स्‍कूल के स्‍टाफ को वैक्‍सीन की कम से कम एक डोज जरूरी लगी होनी चाहिए।