दिल्ली अनलॉक के बीच पुलिस कमिश्नर की हिदायत, गाइडलाइन का सख्ती से हो पालन

0
21
दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार से मॉल, बाजार समेत सभी ऑफिस भी खुल रहे हैं। साथ ही दिल्ली मेट्रो भी शुरू हो चुकी है। इन सभी बातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि अनलॉक जरूर शुरू हो गया है, लेकिन सबको सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि राजधानी में बीमारी कम हुई है, न कि खत्म हुई है।

यातायात में कोई रुकावट नहीं हो, इसके लिए हमने बैरिकेट को एक तरफ कर लिया है। बाजार में हमने भौतिक दूरी बनाने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी।

बता दें कि सोमवार से दिल्ली में मेट्रों का परिचालन शुरू हो चुका है। राज्य सरकार ने मेट्रो को अधिकत्तम 50 फीसद यात्रियों के साथ चलाने की अनुमति दी है। यात्रियों को मेट्रो सेवा प्रत्येक 5 से 15 के अंतराल पर मिलेगी।

दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ बाजारों में फिर से रौनक दिखने लगी है। हालांकि, अभी कोरोना का संकट टला नहीं है ऐसे में अनलॉक में कुछ ही छूट दी गई है।

अनलॉक की प्रक्रिया के बीच दिल्ली में अभी क्या-क्या बंद है-

1. मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।
2.रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत।
3.साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी।
4. स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे।
5. मनोरंजन फील्ड से जुड़ी सभी चीजें और दुकानें बंद रहेंगी।