नई दिल्ली। देश में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले डराने लगे हैं। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच गई है।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या ने 27 दिन के बाद करीब 14 हजार आंकड़े को छूने की कोशिश की है। महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 13,993 मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक है।
भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है। हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन की घोषणा भी की गई है। महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 6,112 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 2,159 मरीज ठीक हुए, वहीं 44 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई अब तक 20 लाख 87 हजार 632 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से 19 लाख 89 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अकेले 51,713 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। राज्य के अलग अलग अस्पतालों में अभी भी 44 हजार 765 मरीजों का इलाज चल रहा है।