पिछले 24 घंटे में 12,923 नए मामले आए सामने, 108 मरीजों की मौत

0
43
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,71,294 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हो गई। कोरोना की बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,55,360 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी 1,42,562 एक्टिव मरीज हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 1,05,73,372 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने का रेट बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गया है।

भारत में कोरोना टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 06 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, 10 फरवरी को 06,99,185 टेस्ट किए गए। अबतक कुल 20,40,23,840 टेस्ट किए जा चुके हैं और 70,17,114 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।