दिल्ली हिंसा : क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू समेत 16 आरोपित के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

0
20
दीप सिद्धू

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दीप सिद्धू समेत 16 लोगों को आरोपित बनाया है। दीप सिद्धू को इस मामले में जमानत मिल चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कोर्ट ने पिछले 17 अप्रैल को दीप सिद्धू को जमानत दे दिया था। जमानत पर रिहा होते ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से लाल किले को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दीप सिद्धू को 17 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था।

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा आहुत ट्रैक्टर रैली हिंसा में तबदील हो गई थी। इस दौरान लालकिले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लहराया गया था। इस घटना की देशभर में आलोचना हुई थी।