सावधान! यूपी में मिला सबसे घातक डेल्टा प्लस वैरिएंट का केस, दो में हुई पुष्टि

0
18
कोरोना डेल्टा वेरिएंट

लखनऊ। कोरोना के सबसे घातक वैरिएंट डेल्टा प्लस ने पूर्वी यूपी में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट का गोरखपुर और देवरिया के दो मरीजों में पुष्टि हुई है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि देश में दूसरी लहर में डेल्टा प्लस, डेल्टा और कप्पा वैरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी। 30 मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग जांच में इसका खुलासा हुआ है। इनमें 27 में डेल्टा, दो में डेल्टा प्लस और एक मरीज में कप्पा वैरिएंट का नया स्वरूप मिला है।

पहली से दो गुना घातक रही दूसरी लहर

कोरोना की पहली पहली लहर से दो गुना घातक दूसरी लहर रही। पहली लहर में करीब 20 हजार संक्रमित मिले थे। वहीं दूसरी लहर में करीब 36 हजार संक्रमित मिले। दूसरी लहर में कोरोना की वजह से काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।

सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। संक्रमण की दर इतनी तेज थी कि अप्रैल और मई माह में औसतन 1000 के आसपास मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे।

डेल्टा प्लस के एक मरीज की हो चुकी है मौत

डेल्टा प्लस के दो मरीजों में से एक मरीज की कोरोना संक्रमण के दौरान मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिस मरीज की मौत हुई वह देवरिया का रहने वाला था। उसकी उम्र 66 साल थी। वह 17 मई को पॉजिटिव हुआ था।

एमबीबीएस की छात्र में मिला डेल्टा प्लस

डेल्टा प्लस की दूसरी संक्रमित एमबीबीएस की छात्रा है। उसकी उम्र 23 साल है। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करती है। मूलत: लखनऊ की रहने वाली है। वह 26 मई को पॉजिटिव हुई थी। उसकी तबीयत अब ठीक है।