कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को दी सलाह, बीजेपी से लड़ने के लिए मिलाएं शरद पवार से हाथ

0
21
राहुल गांधी शरद पवार

मुंबई। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य दिनेश गुंडू राव ने शिवसेना की उस सलाह का समर्थन किया है जिसमें शिवसेना ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रवाती कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से हाथ मिला लेना चाहिए ताकि सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला किया जा सके।

गोवा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रभारी राव ने कहा कि उन्हें ऐसा विश्वास है कि इस मामले को आगे ले जाने के लिए गांधी और पवार संपर्क में रहेंगे।

उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के बीच 20 साल से भी अधिक समय तक गठबंधन रहा है। इसलिए हमारे बीच मजबूत संबंध है और मुझे विश्वास है कि वे कुछ समाधान निकाल लेंगे।”

राव ने कहा, ”यह आवश्यक है और मुझे भरोसा है कि इस बारे में बात चल रही होगी। शिवसेना की बात का मैं समर्थन करता हूं, यह एक अच्छा सुझाव है।”

बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में गुरुवार को कहा गया था कि राहुल गांधी को सभी विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए शरद पवार से हाथ मिला लेना चाहिए।