कांग्रेस फिर से मुश्किल में, पंजाब और राजस्थान के बाद अब केरल में बढ़ी पार्टी की मुश्किलें

0
14
केरल में कांग्रेस

तिरुवनन्तपुरम। कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक कलह से फिलहाल उबर नहीं पा रही है। राजस्थान और पंजाब के बाद अब पार्टी को दक्षिण के मोर्चे पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केरल में कांग्रेस पार्टी के वर्ग का कहना है कि हाईकमान की ओर से उन्हें नजरअंदाज साइडलाइन किया जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में 2 मई को केरल विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ए. रामचंद्रन (A. Ramachandran) के अलावा विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) को पद से हटा दिया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकमान के एक्शन के बाद रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) के समर्थक भड़क गए और अब उन्होंने आरोप लगाया है कि भले ही उन्हें पद से हटाया गया है, लेकिन विदाई सम्मानजनक नहीं रही है।

लगातार हर तरफ से संकट का सामना कर रही पार्टी के लिए केरल शुरू हुआ यह संकट कांग्रेस की चिंताएं बढ़ाने वाला है। खुद राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही सांसद हैं। ऐसे में यह राहुल गांधी के लिए बड़ी चुनौती होगी कि कैसे मामले का शांतिपूर्ण निपटान किया जाए।