लखीमपुर हादसा- केंद्रीय मंत्री के बेटे ने आरोप को किया खारिज, जांच की मांग की

0
18

लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ चर्चा करके अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंप दिया। इसमें अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी मुख्य मांग है। बता दें कि लखीमपुर में एक हादसे में 4 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद घटना स्थल पर तनाव का माहौल है।

कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव हो गया। तिकुनियां कस्बे में हुए बवाल के दौरान मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

केंद्रीय मंत्री के बेटे ने आरोप को किया खारिज

किसान नेताओं के आरोप को केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे ने ने खारिज कर दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं कार्यक्रम के अंत तक सुबह 9:00 बजे से बनवारीपुर में था। मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं न्यायिक जांच की मांग करता हूं।

उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। हमारे तीन वाहन एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री की अगवानी करने के लिए गए थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने कार पर पथराव किया और गाड़ी में आग लगा दी। इसके साथ ही हमारे तीन चार कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा भी गया।

घटना को लेकर ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा है कि ये घटना दिन के 3-3:15 बजे की है। रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे। विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई। हम प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहे हैं।