भारत में कोरोना के एक्टिव केस हुए कम, 24 घंटे में मिले 50,848 संक्रमित

0
17
कोरोना वेरिएंट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। देश में एक्टिव केस पिछले 82 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी 6,43,194 संक्रिय कोरोना मरीज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने का दर भी बढ़कर 96.56 फीसद हो गया है। रोज आने वाला संक्रमण दर अभी मात्र 2.67 फीसद है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 50,848 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों में से 1358 लोगों की मौत हो गई। ये छठा दिन है जब मौतों का आंकड़ा 2000 से नीचे है।

अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,28,709 पर पहुंच चुका है और मरने वालों की संख्या 3,90,660 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2,89,94,855 है जिसमें से 68,817 संक्रमितों 24 घंटों में डिस्चार्ज किया गया।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, अबतक देश में कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा देश बन चुका है जहां पर 3 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 54,24,374 कोरोना वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 है।