गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत, पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

0
17
मनीष गुप्ता मामला

गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस में पुलिस की पिटाई से कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई। मामले में हत्या के आरोप में पुलिस पर केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस की विवेचना क्राइम ब्रांच करेगी। क्राइम ब्रांच को आरोपियों निलंबित इंस्पेक्टर जयनारायण सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा और दरोगा विजय यादव की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

खबर है कि निलंबित होने के बाद से ही पुलिस कर्मी मोबाइल बंद कर भागे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता सोमवार को तारामंडल रोड स्थित होटल कृष्णा पैलेस में गुरुग्राम के दो दोस्तों हरवीर सिंह व प्रदीप कुमार के साथ ठहरे थे।

रात में 12 बजे के बाद रामगढ़ताल इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, फलमंडी चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा, दरोगा विजय यादव व अन्य पुलिस वाले जांच करने पहुंच गए।

दरवाजे की घंटी बजाई और होटल के कमरे में दाखिल हो गए। जांच के दौरान ही विवाद हुआ और पुलिस ने तीनों दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि पिटाई से ही कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गोरखपुर आई मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कानूनी कार्रवाई और निलंबन की मांग भी रखी।