अब चलेगी ग्राहकों की मर्जी, एलपीजी गैस भरवाने के लिए मोदी सरकार ने शुरू की नई सुविधा

0
22
मोदी सरकार एलपीजी नीति

एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब ग्राहक अपने मनमुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहक तय करेंगे कि किस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर लेनी है। इससे पहले ग्राहकों को किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाध्य होना पड़ता है।

लोकसभा में कुछ सांसदों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने नई सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि LPG ग्राहक को रिफिल अपनी पसंद के डिस्ट्रिब्यूटर से लेने का विकल्प दिया गया है। अब उपभोक्ता अपने हिसाब से रिफिल बुक करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर सकते हैं।

पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने अपने लिखित जवाब में इस सुविधा के बारे में बताया कि रजिस्टर्ड लॉगिन का उपयोग करके मोबाइल ऐप या ओएमसी वेब पोर्टल के जरिये डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक सिलेंडर डिलीवरी करने वाले वितरक की रेटिंग भी देख सकेंगे।

यह रेटिंग डिस्ट्रीब्यूटर के पहले के प्रदर्शन पर आधारित होगी। मतलब ये हुआ कि आप खराब रेटिंग वाले वितरक से पहले ही अलर्ट हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेटिंग के साथ मोबाइल ऐप या तेल कंपनियों के पोर्टल पर वितरकों की पूरी सूची भी दी जाएगी।

LPG रिफिल की डिलीवरी के लिए ग्राहक को अपने इलाके की लिस्ट में से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को केवल टैप कर या क्लिक कर चुन सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू की गई है। इनमें चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणे और राँची शामिल है।