राजधानी दिल्ली में हवा हुई और खराब, इन गाड़ियों पर 3 दिसंबर तक रोक

0
17

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की हवा बहुत खराब हो गई है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बिगड़ने के साथ प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है. दिल्ली में आज (शनिवार) यानी 27 नवंबर को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब कैटेगरी में है.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 29 नवंबर से कुछ राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में हवा चलने लगेगी. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हवा के गिरते स्तर पर चिंता जताई है. दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए आज (27 नवंबर) से 3 दिसंबर तक पेट्रोल-डीजल वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया चहै. दिल्ली में 3 दिसंबर तक सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के संचालन की ही इजाजत है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, हवा की गति बढ़ने से 29 नवंबर से एक्यूआई में सुधार होने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.