महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 4,787 नए मरीज ने बढ़ाई चिंता, देश में 1.34 लाख का इलाज चल रहा है

0
197
कोरोना महामारी वायरस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के केस में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में 4,787 नए संक्रमितों की पहचान महाराष्ट्र में हुई है। एक हिंदी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर के बाद राज्य में यह सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों से लगातार 3000 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कुल 12 हजार 511 नए मरीज मिले। 11 हजार 847 मरीज ठीक हुए और 90 संक्रमितों की जान चली गई।

भारत में अबतक कुल कोरोना के केस 1.09 करोड़ हो चुके हैं। इनमें से 1.06 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1.56 लाख मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। देश में फिलहाल 1.34 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या

बुधवार को राज्य में 4787 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3,853 मरीज ठीक हुए और 40 की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 20 लाख 76 हजार 93 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 85 हजार 261 लोग ठीक हो चुके हैं। 51 हजार 631 ने इस महामारी से जान गंवाई है। 38 हजार 13 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

क्या है दिल्ली का हाल?

दिल्ली में बुधवार को 134 नए मरीज मिले। वहीं राज्य में 75 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अबतक 6 लाख 37 हजार 315 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 25 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 894 मरीजों की मौत हो गई। 1078 का इलाज चल रहा है।