एंटीलिया केस – पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा हिरासत में, NIA कर रही पूछताछ

0
15
एंटीलिया मनसुख मर्डर केस

मुंबई। एंटीलिया और मनसुख मर्डर केस में बुधवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पूर्व ACP एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को हिरासत में लिया है। बुधवार सुबह शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ हो रही है।

NIA इस बात की जांच कर रही है कि प्रदीप शर्मा, बर्खास्त API सचिन वझे और पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे शर्मा के संपर्क में थे या नहीं। बता दें कि मनसुख हिरेन की हत्या के केस में पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदीप शर्मा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने 35 साल की पुलिस सर्विस में 112 एनकाउंटर किए। 100 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले वे देश के पहले पुलिसकर्मी हैं। 2019 में उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस को अलविदा कह दिया।

प्रदीप शर्मा 2019 में शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा वो ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल में भी रह चुके हैं। उन्होंने 90 के दशक में मुंबई क्राइम ब्रांच में शामिल किया गया था। इस टीम को उस वक्त अंडरवर्ल्ड के सफाए का जिम्मा सौंपा गया था।

एनआईए को इस बात का शक है कि प्रदीप शर्मा और सचिन वझे की एक मीटिंग हुई। एजेंसी को पता चला है कि मनसुख मर्डर के कुछ दिन पहले वझे ने मुंबई के अंधेरी इलाके में एक व्यक्ति से मुलाकात की। उसी इलाके में प्रदीप शर्मा भी रहते हैं। एजेंसी को शक है कि यह मुलाकात वझे और शर्मा के बीच हुई।