कांग्रेस की तबाही: सोनिया गांधी को कोसते हुए पीसी चाको ने छोड़ी कांग्रेस

0
56
पीसी चाको का इस्तीफा

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से लगा है। पार्टी के सीनियर नेता और गांधी परिवार के विश्वासपात्र पीसी चाको ने कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया है। चाको ने बुधवार को कांग्रेस से अंतिम विदाई ले ली।

पूरे देश में अपनी दुर्दशा झेल रही कांग्रेस के लिए यह किसी जख्म से कम नहीं है। एक हिंदी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चाको ने पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। चाको ने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है।

चाको ने इस्तीफा देने से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कोसा। उन्होंने कहा कि वे हाईकमान से दखल देने की गुजारिश करते-करते थक गए हैं। केरल कांग्रेस में जो कुछ भी घट रहा है, आलाकमान उसे चुपचाप देख रहा है।

बता दें कि चाको एक जाना-पहचाना नाम है। वो वहीं नेता हैं जिन्होंने कभी गांधी परिवार को देश का पहला परिवार बताया था। जिसके बाद कांग्रेस के अंदर और बाहर दोनों जगह बखेरा खड़ा हुआ था। इसके लिए चाको की काफी आलोचना भी हुई थी। बीजेपी ने चाको के ऊपर गांधी परिवार के लिए चाटुकारिता करने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस छोड़ते हुए चाको ने कहा, “मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस जैसी कोई पार्टी नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (I) और कांग्रेस (A)। दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है जो KPCC की तरह काम कर रही है। केरल एक अहम चुनाव के मुहाने पर है। लोग कांग्रेस की वापसी चाहते हैं मगर शीर्ष नेता गुटबाजी में लगे हैं। मैं हाईकमान से कह चुका हूं कि यह सब खत्‍म होना चाहिए लेकिन हाईकमान दोनों समूहों के प्रस्‍तावो से भी सहमति जता रहा है।”