संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष के जम्मू कश्मीर पर दिए बयान से भारत नाराज, दिया यह जवाब

0
18
बोल्कन बोझकीर

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौजूदा अध्यक्ष तुर्की के बोल्कन बोझकीर के जम्मू कश्मीर के संबंध में दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में बोल्कन बोझकीर द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बयान गुमराह करने वाला और पूर्वाग्रह से ग्रसित है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान हाल में कहा था कि पाकिस्तान का कर्तव्य है कि वह संयुक्त राष्ट्र में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाये।

इस बयान की आलोचना करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता। भारत ने जम्मू-कश्मीर की तुलना दुनिया के अन्य विवादास्पद मुद्दों के साथ किये जाने की भी आलोचना की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे उनके पद की गरिमा कम होती है।