नई दिल्ली। मशहूर सितार वादक और पद्मभूषण पंडित देवव्रत चौधरी उर्फ देबू चौधरी का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। वे 85 काल के थे। बुधवार रात को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भी कोरोना की जंग हार गए और उनका देहांत हो गया। वे 52 साल के थे।
देबू चौधरी के निधन की खबर उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था। बता दें कि भारत सरकार ने 1992 में कला के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
अभिनेता बिक्रमजीत को फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सुबह कोरोना की वजह से अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे, जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था।
बता दें कि बिक्रमजीत पहले भारतीय सेना में काम करते थे। वे भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद 2003 में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था। कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं – पेज-3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर-2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना के केस सामने आए हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सर्वाधिक बड़ा आंकड़ा है।