नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस बारे में आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई। नीलामी की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी।
इस बार आईपीएल की नीलामी उस वक्त होगी जब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट श्रंखला खेल रहा होगा। चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया होगी। 17 फरवरी को भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच होगा और 18 फरवरी को नीलामी।
इस बार की नीलामी में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज की बोली लगेगी। स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो वहीं 2020 आईपीएल में फ्लॉप रहे मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम से रिलीज किया है।